राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी प्रशासन द्वारा कुछ जरूरी चीजों के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है. जिसके चलते पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद लोगों को वहां से हटाया गया.
वहीं शहर के मुख्य चौराहे पर भी तैनात पुलिसकर्मियों ने आने जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता और सरकार के आदेश के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की है. लगातार सरकार द्वारा जनहित में जारी आदेश के बाद भी कुछ लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे है.