राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट आया पैंथर, करंट लगने से हुई मौत - rajasthan

राजसमंद जिले के एक गांव में खेत के विद्युत ट्रांसफार्मर में पैंथर के चपेट में आने से मौत हो गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी जिसके बाद पैंथर ट्रांसफार्म का से बिजली सप्लाई बंद की गई. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया.

ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से पैंथर की मौत

By

Published : Jun 16, 2019, 10:29 PM IST

राजसमंद. जिले के विनोद पंचायत के करणपुरिया गांव में रविवार को विद्युत ट्रांसफार्मर के बीच में पैंथर फंस गया जिसके चलते विद्युत की चपेट में आने से पैंथर की मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

जानकारी के अनुसार विद्युत लाइन फाल्ट आने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन देखते हुए गोपी लाल गुर्जर के खेत के पास पहुंचे जहां ट्रांसफॉर्म पर पैंथर चिपका हुआ नजर आया. ऐसे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत बंद कर वन विभाग को सूचना दी.

ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से पैंथर की मौत

सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और विद्युत ट्रांसफार्मर में फंसे पैंथर को कड़ी मशक्कत के साथ निकाल कर राजसमंद ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम कर पीपाड़ा नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details