राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभी तक कोरोना की जद से दूर राजसमंद, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद - rajsamand news

राजसमंद अभी तक कोरोना की पहुंच से दूर है. हालांकि, प्रशासन पूरी मुस्तैदी से है और लगातार जिले में स्कैनिंग और सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
अभी तक नहीं मिला जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति

By

Published : Apr 23, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:13 PM IST

राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी देश-दुनिया समेत पूरे राजस्थान में फैल चुका है. लेकिन अभी तक राजसमंद इससे बचा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी के कारण लगातार जिले में स्कैनिंग और सैंपल लिए जा रहे हैं.

अभी तक नहीं मिला जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति

जिले में अब तक 310 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 13 की रिपोर्ट आनी शेष है. राजकीय जिला चिकित्सालय में 13 सैंपल भेजे गए, जबकि नाथद्वारा अस्पताल से एक भी सैंपल नहीं गया.

पढ़ें :इंटरनेट की बुनियादी संरचना ऑनलाइन पठन-पाठन की दिशा में बढ़ने के लिए तैयार नहीं : रिपोर्ट

सीएमएचओ डॉ. जीपी बुनकर ने बताया कि राजसमंद जिले के 310 लोगों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं. साथ ही लगातार स्कैनिंग और सैंपल का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि जिले के लिए सुखद खबर यह है कि अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है.

वहीं चिकित्सा विभाग की टीम भी डोर टू डोर स्कैनिंग का काम कर रही है. अलग अलग टीम बनाकर जिलेभर में इसके स्कैनिंग का काम किया जा रहा है. वहीं बुनकर ने बताया कि क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की भी लगातार निगरानी की जा रही है. उनके हालातों को चिकित्सा विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details