राजसमंद. जिले में संसद के मानसून सत्र् को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि, भारतीय बाजार को एकजुट करने में जीएसटी ने काफी हद तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं कराधान के क्षेत्र में भी कई सुधार लाए गए हैं, लेकिन कुछ सुधार लंबित होने के कारण कर भुगतानकर्ता को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं संसद में मानसून सत्र् के पहले ही दिन नियम 377 के तहत जीएसटी में विसंगतियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने आसन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि, वे करदाता जो जीएसटी 4 के तहत आते हैं, उन्हें विलंब शुल्क में कोई राहत नहीं दी गई है. यही कारण है कि वे अभी भी रिटर्न दाखिल करने में असमर्थ हैं. जिसके बाद उन्होंने आग्रह किया है कि, इनपुट क्रेडिट की 10 प्रतिशत की सीमा और इसकी मासिक समयावधि पर पुनर्विचार करके इसको 3 से 6 महीने तक बढ़ाया जाए.
पढ़ें:बीकानेर: किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन, PM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन