राजसमंद. प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है. दीया कुमारी ने कहा 'अपने ही घर में लगा दी आग, घर के चिराग ने' ये पंक्तियां कांग्रेस के बचे खुचे कुनबे के लिए एकदम सटीक बैठती है. सांसद ने कहा कि सारे विवाद की जड़ स्वयं कांग्रेस पार्टी है. जिसके नेताओं में वर्चस्व की जंग जारी है.
सांसद ने कहा कि अपने ही नेताओं की टांग खिंचाई के लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराना हास्यास्पद और निंदनीय है. केंद्र और प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता पर दोषारोपण करना कांग्रेस की कुंठा को जगजाहिर करता है. सांसद ने कहा कि कोरोना के नाम पर आए दिन सरहदें सील करने से आम जनता को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. जिसका सबसे ज्यादा असर मार्बल व्यवसाय को हो रहा है. सांसद ने यह भी कहा कि विधायकों की बड़ाबंदी करके कांग्रेस ने विधायकों के आत्मसम्मान को धूलधूसरित करते हुए लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है.