राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने कहा- आदिवासियों के लिए 6 हजार करोड़ से करेंगे काम - 6 thousand crores

राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन का फैसला बहुत बड़ा कदम है. अगर यह निर्णय नहीं लेते तो आज कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हो जाते. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज से हर वर्ग को राहत मिलेगी.

सांसद दीया कुमारी ने कहा आदिवासियों के लिए काम करेंगे

By

Published : May 25, 2020, 3:11 PM IST

राजसमंद.सांसद दीयाकुमारी ने बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज से हर वर्ग को राहत मिलेगी. जिले के लोगों को भी इससे लाभ होगा. दीया कुमारी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायियों को कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा जिससे व्यापार के साथ साथ रोजगार के नए मार्ग प्रशस्त होंगे.

वहीं इस दौरान ईटीवी भारत ने सांसद से सवाल करते हुए पूछा कि राजसमंद में हजारों प्रवासी श्रमिक वापस आ रहे हैं ऐसे में अब इनके रोजगार लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं? दीया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि यहां से जो लोग बाहर अपने गांव शहर लौटे हैं उनकी जगह पर यहां आने वाले लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा इससे लिए मैं कई स्थानीय उद्यमियों से बात करूंगी.


ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में व्यापारियों का करोबार 'लॉक'...100 करोड़ से अधिक की लगी चपत

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन ही ई-पास जारी किए जा रहे हैं. जिसने भी संपर्क किया है उन सबका उचित समाधान किया है. सरकार द्वारा रेल और बस की सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है. इस दौरान जिले के आदिवासी परिवारों तक मदद के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए 6 हजार करोड़ का पैकेज दिया है इसके तहत कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details