राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने किया दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र जेके सर्किल बाईपास का निरीक्षण, कहा- केंद्रीय मंत्री गडकरी से करेंगी बात

राजसमंद के जेके सर्किल बाईपास पर पिछले कुछ दिनों में हुए सड़क दुर्घटना में कई जानें जा चुकी हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद दीया कुमारी को अवगत कराया. इसके चलते शुक्रवार को दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने सांसद दीया कुमारी जेके सर्किल बाईपास का निरीक्षण करने पहुंची. इस मामले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करने को भी कहा.

rajsamand news, राजसमंद की खबर
सांसद दीया कुमारी ने किया दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र जेके सर्किल बाईपास का निरीक्षण

By

Published : Feb 28, 2020, 5:17 PM IST

राजसमंद.जिले के जेके सर्किल फोरलेन बाईपास पर पिछले कुछ दिनों में हुए सड़क हादसे में बहुत से लोग असमय दिवंगत हो चुके है, जिसको लेकर लोगों ने सांसद दीया कुमारी को इस रूबरू कराया. इसके चलते दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने सांसद दीया कुमारी शुक्रवार को राजसमंद पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं के बारे में सुन कर मन व्यथित हो जाता है. दुर्घटनाओं में आए दिन होने वाली इस प्रकार की जनहानि अब बर्दाश्त के बाहर है.

सांसद दीया कुमारी ने किया दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र जेके सर्किल बाईपास का निरीक्षण

सांसद ने कहा कि प्रशासनिक कमियों का खामियाजा हादसे से सम्बंधित परिवारों को उठाना पड़ता है, जो कष्टदायक हैं. जेके सर्किल फोरलेन बाईपास पर पहुंच कर सर्किल का मौका मुआयना करते हुए तकनीकी रूप से आवागमन में आ रही बाधाओं पर स्थानीय लोगों से बातचीत की.

पढ़ें- डिजिटल ग्राम योजना से राजसमंद की पंचायतों को होगा सबसे ज्यादा फायदा : दीया कुमारी

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सांसद दीया कुमारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीडी भीलवाड़ा और नगर परिषद आयुक्त से मोबाइल पर वार्ता करते हुए उचित समाधान निकलने तक प्राथमिकता से ट्रैफिक सिग्नल लाईट शुरू करने के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की भी बात कही.

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस सम्बंध में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने की बात भी कही. गौरतलब है कि इस सर्कल पर आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं, इसमें आम व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. पिछले दिनों यहां 2 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी.

पढ़ें- राजसमंद: पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, तलाश जारी

इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व शहर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, पार्षद दीपक शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल जवाहर जाट, नर्बदा शंकर पालीवाल, रिंकू पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details