राजसमंद.कोरोना लॉकडाउन के चलते चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. इन्ही कारणों से ना सिर्फ आम जन प्रभावित हैं बल्कि बेजुबान परिंदों और जीव जन्तुओं की दिनचर्या भी ख़ासी प्रभावित हो रही है. कबूतर खाने, चोक चबूतरे और मंदिर परिसर सब सुने है. जिसके चलते इन परिंदों की दाना डालने वाला भी कोई नहीं है. ऐसे मे नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल ने सेल्फी विद परिंडा अभियान शुरू किया है. वहीं लोग बढ़ चढ़ कर इस अभियान में शामिल हो रहे है और अपने घरों की छत पर परिंदो के लिए पानी से भरा सकोरा ओर बर्तन रखना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोग छत पर दाना भी डाल रहे हैं.
मण्डल संरक्षक भावना पालीवाल ने बताया की सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत पिछले तीन दिनो मे 100 से अधिक परिण्डे बांधे जा चुके हैं. गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते. उन्होने बताया कि परिंडा बांधने के बाद हर व्यक्ति को आभार पत्र भी मिलता है.