राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत बांधे 100 से ज्यादा परिंडे

प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे मे नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल ने सेल्फी विद परिंडा अभियान शुरू किया है. जिसके तहत परिंडा बांधने के बाद हर व्यक्ति को आभार पत्र भी मिलता है.

राजसमंद न्यूज,  सेल्फी विद परिंडा अभियान,  कैरियर महिला मण्डल,  rajsamand news,  selfie with parinda
सेल्फी विद परिंडा अभियान

By

Published : Apr 19, 2020, 3:24 PM IST

राजसमंद.कोरोना लॉकडाउन के चलते चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. इन्ही कारणों से ना सिर्फ आम जन प्रभावित हैं बल्कि बेजुबान परिंदों और जीव जन्तुओं की दिनचर्या भी ख़ासी प्रभावित हो रही है. कबूतर खाने, चोक चबूतरे और मंदिर परिसर सब सुने है. जिसके चलते इन परिंदों की दाना डालने वाला भी कोई नहीं है. ऐसे मे नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल ने सेल्फी विद परिंडा अभियान शुरू किया है. वहीं लोग बढ़ चढ़ कर इस अभियान में शामिल हो रहे है और अपने घरों की छत पर परिंदो के लिए पानी से भरा सकोरा ओर बर्तन रखना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोग छत पर दाना भी डाल रहे हैं.

सेल्फी विद परिंडा अभियान

मण्डल संरक्षक भावना पालीवाल ने बताया की सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत पिछले तीन दिनो मे 100 से अधिक परिण्डे बांधे जा चुके हैं. गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते. उन्होने बताया कि परिंडा बांधने के बाद हर व्यक्ति को आभार पत्र भी मिलता है.

ये पढ़ें -कोरोना वॉरियर पूजा...जिनका बनाया मास्क हर रोज 600 लोगों तक पहुंचता है...अबतक निःशुल्क 15 हजार बांट चुकीं

इसी के साथ उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समय का सदपुयोग करें, और बेकार पड़ी बरनी, प्लास्टिक के डिब्बो, मिट्टी के बर्तनों को पेड़ो पर बांधें. जिससे पक्षियों के लिए दाना-पानी कि व्यवस्था हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details