राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोसायटी में जमा पैसा नहीं मिला तो शाखा पर जड़ दिया ताला - पूंजी निवेश

राजसमंद में आदर्श को आपोरेटिव सोसायटी में पैसे जमा करवाने वाले लोगों ने रिटर्न में वापस पैसा नहीं मिलने पर कार्यालय के बाहर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

आदर्श को ऑपरेटिव बैंक में ताला जड़कर प्रदर्शन करते कस्टमर

By

Published : Mar 21, 2019, 4:37 AM IST


राजसमंद. सुनहरे भविष्य के लिए अपनी कमाई में से पाई-पाई जोड़कर आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी में पूंजी निवेश करने वालों ने सोसायटी द्वारा पैसे नहीं देने और पैसे देने में बहानेबाजी किए जाने से परेशान होकर सोसायटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने यहां सौ फीट रोड स्थित आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों का पैसा राजसमंद आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है. जब यहां के स्थानीय लोग पैसा लेने बैंक जाते हैं तो प्रबंधन की ओर से बहानेबाजी करके उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है. इससे परेशान होकर लोगों ने सोसायटी की शाखा पर ताला लगा दिया.

आदर्श को ऑपरेटिव बैंक में ताला जड़कर प्रदर्शन करते कस्टमर

इस सोसायटी में अपनी पूंजी निवेश करने वालों में शामिल स्थानीय निवासी मोहन रैगर को भी अपनी जमा रकम को लेकर चिंता सताने लगी है. अब उन्हें डर सता रहा है कि उनकी जमा राशि का क्या होगा. उनके पैसे वापस मिलेंगे या नहीं, मिलेंगे तो आखिर कब. इसी तरह शहर के प्रकाश कलाल ने भी सोसायटी में रूपए निवेश किए थे. मेच्योरिटी तारीख नजदीक थी और वो यह राशि विड्रोल करना चाहते हैं. लेकिन अब सोसायटी की ओर से पैसे बाद में मिलने की सूचना दी जा रही है. जिससे परेशान होकर लोगों ने आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा पर ताला जड़ दिया और सोसायटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details