राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत, नगर पालिका की मदद से करवाया अंतिम संस्कार - dead

जिले के नाथद्वारा में सड़क हादसे के दौरान एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी.

मृतिका का शव

By

Published : May 4, 2019, 12:11 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला मजदूर को चपेट में ले लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत

बता दें कि मृतक महिला झाड़ोल की रहने वाली है. महिला का नाम सविता डामोर है. हादसे में घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके पति को सौंप दिया. लेकिन पति के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में नगर पालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार कराया गया.

एसएचओ राधा अहीर ने बताया कि महिला और उसका पति मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे. परिवार अत्यंत गरीब है. पति ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. इस पर नगर पालिका प्रशासन की मदद से दाह संस्कार करवाया गया. वहीं ट्रक को लेकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details