राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद नारायण गुर्जर के परिवार को नाथद्वारा आवास योजना में मिला पट्टा

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ जवान नारायण गुर्जर के परिवार को नाथद्वारा आवास योजना में एक फ्लैट का पट्टा दिया गया है. शहीद के परिजनों का ढ़ांढस बधाने उनके घर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने इसके दस्तावेज परिजनों को सौंपे हैं.

Dr. CP Joshi, President, Rajasthan Assembly

By

Published : Feb 24, 2019, 6:44 PM IST

राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने शहीद नारायण गुर्जर के परिवार को नाथद्वारा आवास योजना में एक फ्लैट का पट्टा दिया है. वहीं उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले पर राजनेताओं को दलगत राजनीति ना करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे देशवासियों की भावनाएं आहत होती हैं.

वीडियो


पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए नारायण लाल गुर्जर के पैतृक निवास बिनोल गांव पहुंचे. जहां डॉ जोशी शहीद के पुत्र मुकेश और पुत्री हेमलता से भी मिले. उन्होंने उनकी आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. जब मुकेश से पूछा कि आगे क्या करना है तो शहीद के पुत्र ने कहा कि मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करूंगा. इस पर डॉ जोशी ने उसकी पीठ थपथपाकर उसको शाबाशी दी. इस दौरान डॉ जोशी शहीद नारायण लाल गुर्जर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ने शहीद की पत्नी मोहिनी से मिलकर ढ़ांढस बंधाया. वहीं डॉ जोशी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहीद परिवार को नाथद्वारा में आवास योजना में एक मकान का पट्टा भी दिया.


इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए दलगत राजनीति ना करने की बात कही. साथ ही कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में आक्रोश है. इस समय देश की संपूर्ण पार्टियों को एकजुट होकर देश के शहीदों के साथ खड़े होने की आवश्यकता है. इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे समय में दलगत राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details