राजसमंद. जिले में उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निवासरत प्रवासियों के लिए संपादित की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे चाय, नाश्ता, भोजन, बिस्तर, टॉयलेट आदि को देखा.
निरीक्षण के बाद आयुक्त ने पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा मौजूद रहे.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में बताया. जिसमें कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के 213 प्रवासी निवासित यहां हैं.
जिनके लिए दैनिक जीवनचर्या से सबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं नियमित रूप से की जा रही हैं. सभी को दो बार चाय, नाश्ता, भोजन दिया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है. जिससे निवासरत प्रवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित किया जा सके.