राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कुएं में तैरती मिली लाश, लावारिस मानते हुए किया अंतिम संस्कार

राजसमंद के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के काजियावस गांव में शनिवार को एक कुएं में लाश तैरती मिली. पुलिस ने लावारिस शव का मौके पर ही डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद उथनोल ग्राम पंचायत प्रशासन ने ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है.

By

Published : Jul 11, 2020, 8:41 PM IST

Deadbody in Nathdwara, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद के काजियावस गांव में मिली लाश

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के काजियावस गांव में शनिवार को सड़क किनारे कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं, शव काफी सड़ जाने के चलते पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद लावारिस शव का उथनोल ग्राम पंचायत प्रशासन ने ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया.

बताया जा रहा है कि कुएं के पास से गुजरने वाले ग्रामीणों को जब बदबू आई तो कुएं में देखा गया. इसमें एक सड़ी हुई अवस्था में लाश तैरती दिखाई दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इस संबंध में जानकारी पुलिस को दी. नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत

इस दौरान कुएं में शव मिलने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, पुलिस-प्रशासन ने सभी को कुएं से दूर करते हुए शव को निकाला. इस दौरान कुछ ग्रामीणों की मदद भी ली गई. शव करीब 10-15 दिन पुराने होने की वजह से पूरी तरह से सड़ चुका था और बदबू आ रही थी. पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टर से पोस्टमॉर्टम करवाकर लावारिस शव का उथनोल ग्राम पंचायत प्रशासन के माध्यम से अंतिम संस्कार करवाया.

पढ़ें:SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

एएसआई गोपीराम ने बताया कि थाने पर फोन के जरिए मिली सूचना मिली कि एक शव कुएं में तैर रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया और फिर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पूछताछ के दौरान मृतक के वारिसों का पता नहीं लग पाया. इस कारण लावारिस मानते हुए और काफी ज्यादा सड़ जाने के कारण मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details