राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ नगर पालिका चुनाव: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की विकास के मुद्दे पर मतदान करने की अपील - नगर पालिका चुनाव प्रचार

राजसमंद की देवगढ़ नगर पालिका चुनाव में प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. इस दौरान रविवार को भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने वार्ड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और देवगढ़ में किए गए विकास के मुद्दे पर मतदान करने की अपील की.

Devgarh Rajsamand News, देवगढ़ नगर पालिका चुनाव, विधायक सुदर्शन सिंह रावत
कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत देवगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए कर रहे प्रचार

By

Published : Jan 25, 2021, 9:55 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले की देवगढ़ नगर पालिका चुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां जोर-शोर से चुनावी सभा कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही हैं. रविवार को भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्ड-4 के निवासियों की मौजूदगी में वार्ड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद चुनावी रैली करते हुए वार्ड-4 शास्त्री नगर और आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में देवगढ़ में किए गए विकास के मुद्दे पर मतदान करने की अपील की.

कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने वार्ड चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

पढ़ें:बालिका दिवस पर बोले श्रम मंत्री टीकाराम जूली, कहा- बेटा और बेटी के बीच का फर्क मिटाना होगा

जनसंपर्क रैली वार्ड चुनाव कार्यालय आमेट रोड से शास्त्री नगर की समस्त आबादी क्षेत्र से होते हुए बद्री लाल जोशी के मकान पर समाप्त हुई. यहां नुक्कड़ चुनावी सभा का भी आयोजन हुआ. इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत का वार्डवासियों ने जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर मान सम्मान किया. जनसंपर्क रैली पर फूल बरसाए. इस दौरान देवगढ़ कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में चुनाव रणनीति पर मंथन भी हुआ.

कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत देवगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए कर रहे प्रचार

विधायक रावत ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि देवगढ़ नगर के चहुंमुखी विकास के लिए हर प्रयास करते रहेंगे. आज देवगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में डॉ लक्ष्मण सिंह रावत पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार तथा विधायक रावत के सानिध्य ने नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठकर चुनाव रणनीति पर मंथन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने देवगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए घर-घर किया जनसंपर्क

पढ़ें:भीलवाड़ा: पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निकाला गया फ्लैग मार्च

विधायक रावत ने कहा कि भीम विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों में पूर्व भाजपा विधायक ने कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं कराया. झूठी वाहवाही लूट कर ग्रामवासियों को भ्रम में रखते रहे. विधायक ने भाजपा को सलाह दी कि वो अपने नेताओं को ये सिखाएं कि जनता के बीच कैसे और क्या बोलना है. जनता सब कुछ जानती और समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details