राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान: सांसद दीया कुमारी

राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान सांसद ने जिला मुख्यालय में भाजपा स्थापना दिवस मनाया. वहीं दशा माता पर्व का पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होता है.

Rajsamand news, Rajsamand MP Dia Kumari
भाजपा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान

By

Published : Apr 6, 2021, 8:40 PM IST

राजसमंद.सांसद दीया कुमारी इन दिनों राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज सांसद ने जिला मुख्यालय में भाजपा स्थापना दिवस मनाया. वहीं दशा माता पर्व का पूजन भी किया, तो शाम को दीया कुमारी ने रेलमगरा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. राजसमन्द सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने आज बूथ स्तर पर पार्टी का झंडा स्थापित करते हुए भाजपा का स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है और यही कारण है कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है.

भाजपा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान

सांसद ने दशा माता की पूजन अर्चना कर लगवाई मेहंदी

स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद ने नंदवानावास और किशोर नगर में बूथ एवं घरों में पार्टी के झंडे और स्टिकर लगाए. रोचक बात यह रही कि सांसद ने दशा माता की पूजा अर्चना कर परिवार, समाज और राष्ट्र की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए उपस्थित महिला समूह से हाथों में मेहंदी भी लगवाई. मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर साथ में अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, प्रभारी दामोदर अग्रवाल, मनोहर चौधरी, जिला महामंत्री सुनील जोशी, जिलामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पार्षद पूजा प्रजापत, नगर महामंत्री हिम्मत मेहता, नर्बदा शंकर पालीवाल एवं समस्त नंदवाना समाज जन उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-बेखौफ रिश्वतखोर! तहसील में ही रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर और कर्मचारी चढ़े ACB के हत्थे

कपासन में मनाया गया दशामाता पर्व

कपासन नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि और पति की दीर्घायु के लिए श्रद्धा और आस्था के प्रतीक दशामाता पर्व विधि विधान के साथ मनाया. मंगलवार अलसुबह से ही शुभ मुहूर्त में सुहागिन महिलाएं सज धज कर दशामाता स्थान पर पहुंची, जहां आटे के स्वनिर्मित आभूषण, धुप दीप, पुष्प चढ़ाकर कच्चे सूत से पीपल के वृक्ष को बांधकर अपने परिवार को स्वस्थ सुख समृद्धि पूर्ण और संयुक्त बनाए रखने की कामना की. नगर के मामा महादेव राजराजेश्वर तालाब की पाल गोपाल द्वारा ब्रह्मपुरी गर्ग मोहल्ला रोमानिया बाग सहित कई स्थानों पर स्थित दशामाता स्थानको पर पिपल वृक्ष की पूजा अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details