उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से निकाले जाने वाली परिवर्तन यात्रा से पहले भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा कर रही हैं. शुक्रवार को वसुंधरा जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए राजसमंद के चारभुजा मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए. इस दौरान वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह कोई भी बड़ा कार्य करती हैं, तो चारभुजा नाथ का आशीर्वाद लेती हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वसुंधरा को इस बार कोई बड़ा दायित्व मिलने वाला है.
वसुंधरा के स्वागत में पहुंचे कार्यकर्ता : पिछले दो विधानसभा चुनाव से वसुंधरा राजे अपनी चुनावी यात्रा का बिगुल राजसमंद के चारभुजा मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद शुरू करती हैं, लेकिन इस बार भाजपा की परिवर्तन यात्रा में चारभुजा स्थान को शामिल नहीं किया गया. इसके चलते 2 सितंबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के एक दिन पहले ही वसुंधरा चारभुजा नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचीं. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा के नेता विधायक भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भी वसुंधरा की मौजूदगी में एक बार फिर केसरिया में हर-हर राजस्थान में वसुंधरा का नारा सुनाई दिया.