राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 4:37 PM IST

ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra : वसुंधरा पहुंचीं चारभुजा नाथ के दरबार, बोली- कोई भी बड़ा काम करने से पहले चारभुजा और जनता का आशीर्वाद लेती हूं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को धार्मिक यात्रा पर रहीं. दोपहर करीब 12 बजे राजे हेलिकॉप्टर से राजसमंद पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए. मंदिर में परंपरा के अनुसार पुजारियों ने उनका स्वागत किया.

Vasundhara Raje in Rajsamand
Vasundhara Raje in Rajsamand

वसुंधरा पहुंचीं चारभुजा नाथ के दरबार

उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से निकाले जाने वाली परिवर्तन यात्रा से पहले भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा कर रही हैं. शुक्रवार को वसुंधरा जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए राजसमंद के चारभुजा मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए. इस दौरान वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह कोई भी बड़ा कार्य करती हैं, तो चारभुजा नाथ का आशीर्वाद लेती हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वसुंधरा को इस बार कोई बड़ा दायित्व मिलने वाला है.

वसुंधरा के स्वागत में पहुंचे कार्यकर्ता : पिछले दो विधानसभा चुनाव से वसुंधरा राजे अपनी चुनावी यात्रा का बिगुल राजसमंद के चारभुजा मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद शुरू करती हैं, लेकिन इस बार भाजपा की परिवर्तन यात्रा में चारभुजा स्थान को शामिल नहीं किया गया. इसके चलते 2 सितंबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के एक दिन पहले ही वसुंधरा चारभुजा नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचीं. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा के नेता विधायक भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भी वसुंधरा की मौजूदगी में एक बार फिर केसरिया में हर-हर राजस्थान में वसुंधरा का नारा सुनाई दिया.

पढ़ें. BJP की परिवर्तन यात्रा से पहले वसुंधरा राजे का मेवाड़ दौरा, इन मंदिरों में लगाएंगी हाजिरी, सियासी चर्चा तेज

मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना :पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचीं. उन्होंने ठाकुरजी की श्रृंगार भोग की झांकी के दर्शन किए. इसके बाद राजे का मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के सहायक अधिकारी अनिल सनाढय और सचिव लीलाधर पालीवाल ने रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार और सौन्दर्यकरण कार्यों का अवलोकन भी किया. इसके बाद उन्होंने बैठकजी, बगीचे और नए द्वारा को देखा और मंदिर के राकेश महाराज से फोन पर बात कर आशीर्वाद लिया.

इससे पहले राजे का हेलीकॉप्टर मोयना चौराहा के समीप बनाए गए हेलीपेड पर उतरा. हेलीपेड पर सनातन वैदिक संस्थान के पंडित उमेश द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ संक्षिप्त में पूजा अर्चना करवाई. यहां मौजूद राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत और अन्य नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद राजे त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन के लिए बांसवाड़ा रवाना हुईं.

Last Updated : Sep 1, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details