राजसमंद.नगर पालिका में हो रहे कार्यों के विरोध में पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी जिला प्रमुख प्रवेश सालवी भाजपा के पार्षदों ने राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया.
इस दौरान विधायकों ने पालिकाध्यक्ष और अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका के समस्त वाहनों और सरकारी बोलेरो में जीपीएस लगवाया जाए. साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया जाए.