राजसमंद. मेवाड़ के मध्य में स्थित राजसमंद लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवार दिन-रात चुनाव प्रचार कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं. लेकिन दोनों से ही जुड़ी हैरानी की बात ये है कि दोनों ही उम्मीदवारों के पास अपनी खुद की एक भी वाहन नहीं है. दोनों ने अपने नामांकन फॉर्म के शपथ पत्र में इस तरह की जानकारी दी है.
बता दें कि चुनावी प्रचार में भाजपा की उम्मीदवार दिया कुमारी और कांग्रेस के उम्मीदवार देवकी नंदन गुर्जर 450 किलोमीटर में फैली राजसमंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में ना रात देख रहे हैं और ना ही दिन. इस दौरान वो सुबह से शाम तक लग्जरी गाड़ियों में सफर कर गांव-गांव में मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. फिर भी दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार देवकी नंदन गुर्जर ने अपने शपथ पत्र में केवल एक पुराना ट्रैक्टर होने की बात कही है.