राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिवार का इकलौता कमाने वाला नहीं रहा

देवगढ़-आमेट मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

By

Published : Sep 12, 2020, 8:03 AM IST

deogarh news, road accident, Bike rider dies
देवगढ़-आमेट मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़-आमेट मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोलंकियों का गुड़ा निवासी गोपाल लाल नायक(25) पिता छोगालाल उम्र बाइक से आमेट की ओर जा रहा था, जहां टेगी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के मामा चन्द्राराम की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत

युवक मिनरल्स पर मजदूरी करता था. उस दौरान रात्रि को किसी कार्य से बाइक लेकर निकला. इस दौरान देवगढ़ आमेट रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गोपाल लाल नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतक गोपाल लाल के शव को देवगढ़ मोर्चरी में रखवाया और क्षतिग्रस्त बाइक को देवगढ़ पुलिस थाना पहुंचाया गया, जहां देवगढ़ पुलिस मृतक के मामा चंद्रा राम निवासी मारवाड़ की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-तूफान से पीड़ित 64 परिवारों के लिए घर बना इनाडु समूह ने सौंपी चाबी

बताया जा रहा है कि मृतक का पिता छोगालाल पिछले 5 वर्षों से बिस्तर पर बीमारी की अवस्था में जीवन से संघर्ष कर रहा है. वहीं उसका छोटा भाई दिनेश मंदबुद्धि है एवं उसके साथ उसकी भांजी लीला रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार में एक कमाने वाला व्यक्ति था, जो अमित मिनरल्स पर मजदूरी करता था. वह किसी कार्य से बाइक लेकर आमेट की ओर जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details