राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव, कच्छावा बने अध्यक्ष

बार एसोसिएशन अध्यक्ष के आज चुनाव हुए. जिसमें मतदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ. जो शाम 5 बजे तक चला. जिसके बाद मतगणना हुई. जिसमें कुल मतदाता 253 रहे. जिसमें 232 मत पड़े. इसी के साथ उम्मीदवार के रूप में जयदेव कच्छावा और गिरिराज सोनी प्रत्याक्षी रहे.

By

Published : Mar 30, 2019, 9:23 PM IST

बार काउंसलिंग अध्यक्ष के लिए हुए वोट

राजसमंद.बार एसोसिएशन अध्यक्ष के आज चुनाव हुए. जिसमें मतदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ. जो शाम 5 बजे तक चला. मतदान के बाद मतगणना हुई. कुल मतदाता 253 रहे. जिसमें 232 मतदाताओं ने वोट दिया. इसी के साथ ही उम्मीदवार के रूप में जयदेव कच्छावा और गिरिराज सोनी रहे.

राजसमंद में चुना गया बार काउंसलिंग अध्यक्ष

वोटों की गिनती करने के बाद ज्यादा वोट जयदेव कच्छावा को मिले. जिसके बाद उन्हें ही राजसमंद बार एसोसिएशनका अध्यक्ष घोषित किया गया. जानकारी के अनुसार राजसमंद बार एसोसिएशनअध्यक्ष के चुनाव के लिए 253 कुल मतदाता थे. जिसमें से 232 मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं इस चुनाव में जयदेव कच्छावा को 142 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी गिरिराज सोनी को 87 मत मिले. वहीं जयदेव कच्छावा ने सोनी को 55 वोट से हराया और तीन वोट खारिज भी किए गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details