राजसमंद. राजसमंद भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में बुधवार को वोट मांगने आई भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा ने आजम खान की जयाप्रदा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की है. उन्होनें कहा कि निर्वाचन आयोग को आजम खान का नामांकन फॉर्म रद्द कर देना चाहिए. मधु शर्मा ने कहा कि आजम खान की इस टिप्पणी से उनके संस्कार झलकते हैं. जो प्रत्याशी महिला का सम्मान नहीं करता वह जनता का क्या सम्मान करेगा.
आजम खान का नामांकन फॉर्म रद्द होना चाहिए : मधु शर्मा - jaya pradha
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान ने जयाप्रदा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब आजम खान की इस टिप्पणी की चारों ओर निंदा हो रही है.
वहीं शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत शर्म आ रही है कि आजम खान हमारे भारत के नागरिक हैं हम लोग आजम खान के खिलाफ जगह जगह ज्ञापन भी दे रहे हैं और उनका पुतला भी जला रहे हैं.शर्मा ने कहा कि आजम खान को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए आपको बता दें कि आजम खान ने रविवार को जनसभा के दौरान कहा था कि जिसको हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए आपने 10 साल जिसको अपना प्रतिनिधित्व कर आया उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे लेकिन वह तो 17 दिन में ही पहचान गया था उसके बाद उन्होंने जयप्रदा पर काफी निजी टिप्पणी की थी आजम खान के इस बयान के बाद चारों और आजम खान की इस टिप्पणी की घोर निंदा हो रही है.