राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 351 लोगों में से 33 की रिपोर्ट आना बाकी, कम संख्या में खुलेंगी दुकानें - राजसमंद में कोरोना वायरस

राजसमंद में प्रशासन कोरोना को लेकर सतर्क है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान लोगों तक जरुरी सामान पहुंचे, इसके लिए उपखंड अधिकारी ने खाद्यान्न आवश्यक सामग्री की दुकानें 2 मई को खोलने के निर्देश दिए हैं.

राजसमंद में कोरोना वायरस,  Corona virus in Rajsamand
राजसमंद में 33 की रिपोर्ट आना बाकी

By

Published : Apr 24, 2020, 8:21 PM IST

राजसमंद.जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतर्कता के साथ कदम उठा रहा है. राजसमंद में अब तक 351 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि शुक्रवार को भेजें 33 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

शुक्रवार को नाथद्वारा चिकित्सालय से 15 सैंपल जबकि आरके जिला चिकित्सालय से 18 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. वहीं चिकित्सा विभाग लगातार डोर टू डोर स्कैनिंग के काम में भी जुड़ा हुआ है.

पढ़ेंःप्रदेश में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 2 हजार 440 रुपए हो रहे खर्च, अब तक 63 लाख से अधिक का आवंटनः रिपोर्ट

राजसमंद में शुक्रवार को खाद्य सामग्री मेडिकल दूध और आवश्यक जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहीं. वहीं शहर मे लोगों की अधिक आवाजाही देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को कम करने की कोशिश की.

लॉकडाउन के दौरान आमजन को जरूरी राशन सामान की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने आदेश जारी कर जिला मुख्यालय पर सभी किराना और खाद्यान्न आवश्यक सामग्री की दुकानें सम संख्या वाले तिथियां 26 28 30 अप्रैल और 2 मई को खोलने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःमहाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज

उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह दुकाने सवेरे 10 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे. इस दौरान उन्हें लॉकडाउन का सख्ती से पालना करना होगा. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही आवश्यक सामग्री को होम डिलीवरी यथावत जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details