राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को यहां 295 सैंपल की जांच के नतीजे मिले, जिनमें एक 92 साल के वृद्ध के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने एहतियात बरतते हुए पॉजिटिव मिले वृद्ध को होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही पॉजिटिव वृद्ध के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, रविवार को देवगढ़ के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती दो पॉजिटिव लोगों की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने बताया कि, जिले में अब तक कोरोना की जांच के लिए 3 हजार 480 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 162 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 3 हजार 923 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 295 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, पॉजिटिव मिले लोगों में से 132 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. जिले में आज भी जांच के लिए 72 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से आरके राजगीर जिला चिकित्सालय से 6, राजसमंद ब्लॉक से 10, भीम से 11, देवगढ़ से 37 और खमनोर से 14 सैंपल लिए गए हैं.