राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में corona के 6 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 141 - राजसमंद में कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में राजसमंद में रविवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 141 पर पहुंच गई है.

राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Rajsamand
राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 31, 2020, 1:13 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा

ऐसे में जिले में अब आंकड़ा 141 पर पहुंच गया है. वहीं 54 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. यह सभी मामले जिले के विभिन्न स्थानों से सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी मामलों के सामने आने के बाद अलग-अलग टीम गठित करके स्कैनिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

वहीं जिला प्रशासन लगातार होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी रख रहा है. वहीं उपखंड क्षेत्रों में भी लगातार एसडीएम और अन्य अधिकारी के दल क्वॉरेंटाइन सेंटर की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे है.

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

नगर परिषद राजसमंद द्वारा शहर में बिना मास्क दुकानों पर सामान बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर में बाजार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहते हैं. जिससे लोगों की चहल पहल भी शहर में नजर आती है. बाजारों में भीड़ सुबह और शाम ही नजर आती है. क्योंकि तेज चिलचिलाती धूप के कारण लोग दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details