राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में आज आए 5 नए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग सतर्क - rajsamand news

राजसमंद में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पांचों मरीज बाहर से आकर यहां क्वॉरेंटाइन क्षेत्रों में रह रहे थे. वहीं चिकित्सा विभाग ट्रैवेलिंग हिस्ट्री निकालने की कार्रवाई में जुट गया है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
राजसमंद में कोरोना का कहर

By

Published : May 13, 2020, 9:35 PM IST

राजसमंद.जिले में आज 5 नये लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है. ये पांचो लोग अलग-अलग क्षेत्रों से चिन्हीत हुए हैं. पॉजिटिव की सूचना पर आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा, बीसीएमओ एम.एल मीणा, डीएनओ विनित दवे, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ. राजकुमार खोलिया, एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश पलासिया, जिला औषधी भण्डार प्रभारी डॉ. अनिल जैन, आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने सभी आरके जिला चिकित्सालय और उपजिला चिकित्सालय में जाकर भर्ती पॉजिटिव केस की ट्रैवेलिंग हिस्ट्री और निकट संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजसमंद में कोरोना का कहर

सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि समीचा निवासी एक 32 वर्षीय युवक अपने बडे़ भाई और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ गोरेगांव मुम्बई से 7 मई को मिनी बस में रवाना होकर गुंजोल चौराहै पर उतर कर उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा पहुंचा था. जहां उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया. कल उनका उपजिला चिकित्सालय में उनका सैम्पल लिया गया, जिसमें आज युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बडे़ भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

पढ़ें.SPECIAL: कुछ तो 'खास' बात है इस 'खाकी' में.. पहले हराया कैंसर को, अब हरा रहे कोरोना को.

खटामला के देवड़ो का खेड़ा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक 10 मई को हाथ पैर में दर्द की शिकायत लेकर केलवा सीएचसी में चिकित्सक को बताया. जहां से आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में जांच के लिये परामर्श दिया गया. 12 मई को लिये गए रिपीट सैम्पल में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सार्दुल खेड़ा निवासी एक बीस वर्षीय युवक 10 मई को सागर मध्यप्रदेश से कार द्वारा राजसमंद पहुंचा, जहां वो केलवा में क्वॉरेंटाइन था. सर्दी खांसी की शिकायत होने पर 12 मई को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया. युवक के सैम्पल की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

पीपली नगर निवासी एक 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वो अपने पति और तीन बच्चों के साथ 6 मई को अहमादाबाद से बस द्वारा रवाना होकर पीपलीनगर पहुंची थी. महिला के पति की पहले में रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं तीन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीनों बच्चो को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. दोनों पति-पत्नी आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में ही उपचाररत हैं.

पढ़ें:मास्क नहीं पहनने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ याचिका दायर

आमेट के दोवड़ा निवासी एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है. वह मुम्बई से बस द्वारा 5 मई को आमेट पहुंची, जहां से उसे स्थानीय तेरापंथ भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. 10 मई को वह बेटे के साथ दोवड़ा अपने घर पहुंची तथा होम आइसोलेशन में थी. खरनोटा निवासी एक पॉजिटिव वृद्धा के संपर्क में होने से सैम्पल लिया गया था.

जिलें में अब तक 1537 सैम्पल लिये गये, जिसमें से 26 पॉजिटिव, 1432 नेगेटिव तथा 79 की रिपोर्ट आना शेष है. आज आरके जिला चिकित्सालय से 40 तथा उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 19 सैम्पल जांच हेतु आरएनटी मेडीकल कॉलेज भिजवायें गये हैं. जिला चिकित्सालय राजसमंद में 71 तथा उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 28 व्यक्ति भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details