राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

प्रतापगढ़ जिले में ट्रक चालक ने दो बाइक (Truck collided with two bikes ) सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.

Truck collided with two bikes,  Truck collided with two bikes in Pratapgarh
ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर.

By

Published : Mar 19, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 11:35 PM IST

प्रतापगढ़.राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सिद्धपुरा टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. घायलों में तीन महिलाएं, एक मासूम और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. हादसे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार जहाजपुर निवासी समरथ मीणा की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार पिंटू मीणा और उसकी पत्नी भी घायल हो गई.

पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक

हादसे की सूचना पर रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक और बाइक सवार दंपती ने मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद दंपती भी सड़क पर जा गिरे. घटना के बाद पुलिसकर्मी सहित इन तीनों लोगों को भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2023, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details