राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस की नई पहल...यातायात नियमों को तोड़ने वालों को फूल देकर किया जागरूक - राजस्थान

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस कई आयोजन कर रही है. इस आयोजन के द्वारा लोगों को सड़क के यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.

प्रतापगढ़ पुलिस की खबर. pratapgarh police news

By

Published : Aug 24, 2019, 7:03 PM IST

प्रतापगढ़. पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को फूल देकर यातायात नियमों की पालन का संदेश दिया. अभियान के तहत छोटी सादड़ी पुलिस उपाधीक्षक विजय पाल सिंह संधू की टीम ने नगर के गांधी चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया. साथ में सुरक्षित परिवहन के लिए यातायात के नियमों की पालन करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस उप-अधीक्षक ने बताया कि जागरुकता का तरीका कोई भी हो सकता है मगर मकसद सिर्फ वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है.

प्रतापगढ़ पुलिस ने यातायात के नियम तोड़ने वालों को फूल देकर किया जागरुक

पढ़े-राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमाएं की गई सील...खुफिया एजेंसियों से मिले थे इनपुट

वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जन-जागरूकता अभियान के तहत छोटी सादड़ी पुलिस निरीक्षक डुंगर सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का भी संदेश दिया गया. नगर में मुख्य बस स्टैंड, हनुमान चौराहा सहित मुख्य बाजारों में बच्चों द्वारा नुक्कड़ सभा कर के यातायात नियमो के पालन, हेलमेट के महत्व, ट्राफिक सिग्नल, सेफ ड्राइविंग, सीटबेल्ट, इंडिगेटर, सहित कई यातायात सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक डूंगरसिंह चुण्डावत ने आम जन से यातायात नियमो का उल्लंघन न करने की अपील की.

पढ़े- तीन बार तलाक का दंश झेल चुकी महिला, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

पीपलखूंट पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश गौतम के निर्देशन में पीपलखूंट थाना प्रभारी हजारीलाल मीणा ने पीपलखूंट NH 113 पर वाहन चालकों को यातायात के नियमो की जानकारी दी. पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की गई. वाहन चालकों से आग्रह किया गया कि वो शराब पीकर या तेज गति से वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें. प्रतापगढ़ जिले में सभी थानों में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है. जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा हैं. वहीं कई जगह पुलिस यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियमों के पालन करने की अपील कर रही है. बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 30 अगस्त तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details