राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में सात साल पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की बर्बरतापूर्ण हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने (sentenced two accused of murder to life imprisonment) दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Pratapgarh District and Sessions Court,  sentenced two accused of murder to life imprisonment
हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा.

By

Published : Mar 8, 2022, 8:40 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर 2015 की रात को थाना क्षेत्र की ही लालगढ़ की एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय (Pratapgarh District and Sessions Court) ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों आरोपियों को न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तीन अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाते हुए 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

एडवोकेट मनीष नागर और लोक अभियोजक ललित ने बताया कि 26 दिसंबर 2015 की रात हरनौत थाना क्षेत्र में अपने बेटे से अलग रह रही भुलकी बाई पत्नी रामाजी मीणा की अज्ञात बदमाशों ने जेवर लूट मामले में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी. वकील मनीष नागर ने बताया कि महिला के पैरों में चांदी के कड़े निकालने के लिए बदमाशों ने महिला के दोनों पंजे काट दिए. साथ ही गला काटकर चांदी की कड़ियां और चांदी का हार, चांदी के झुमके और चांदी की चेन सहित करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर बदमाश लूट ले गए थे. बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी थी.

पढ़ेंः पीड़िता और परिजन मुकरे, डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी मामा को मिली आजीवन कारावास की सजा

घटना के बाद अरनोद थाना पुलिस ने मृतका के बेटे लक्ष्मण मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों कारुलाल , श्यामलाल और एक बाल अपचारी को डिटेन किया था. तभी से आरोपी कारूलाल और श्यामलाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हथियार और ज्वेलरी भी बरामद कर ली थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए 7 साल बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश दोनों ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिला जज महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को आजाद रहने का कोई हक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details