राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः 4 दिनों से लापता पुलिसकर्मी गुजरात में सकुशल, परिजनों को फोन कर दी सूचना

प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल महेश मीणा पिछले चार दिनों से लापता था. शुक्रवार को जानकारी मिली है कि मीणा गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर सकुशल है. उसने ये जानकारी परिजनों को फोन करके दी है. पुलिस का कहना है, कि जल्द ही महेश मीणा को प्रतापगढ़ लाया जाएगा.

प्रतापगढ़ पुलिस न्यूज, Pratapgarh news
4 दिनों से लापता पुलिसकर्मी गुजरात में सकुशल

By

Published : Feb 28, 2020, 10:58 PM IST

प्रतापगढ़. जिले से बीते 4 दिनों से लापता पुलिस कांस्टेबल महेश कुमार मीणा का पता चल गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर है. वहां से उसने अपने परिजनों को फोन कर अपने सकुशल होने की सूचना दी है.

4 दिनों से लापता पुलिसकर्मी गुजरात में सकुशल

दरअसल, प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल महेश कुमार मीणा बीते 25 फरवरी से लापता था. जिस पर उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना पर प्रताड़ना के आरोप भी लगे थे और ये मामला विधानसभा में भी उठा था. इसलिए पुलिस महकमे पर काफी दबाव था.

पढ़ें-प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिसकर्मी पत्र छोड़ लापता, एसपी पर गाली-गलौज करने का लगाया आरोप

पुलिस जांच में सामने आया था कि सिपाही महेश कुमार मीणा का पिछले कुछ समय से उपचार चल रहा था. परिजनों ने पुलिस की ओर से महेश के स्वास्थ्य को लेकर दिए गए बयानों को निराधार बताया था. बाद में इस मामले को लेकर आदिवासी संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. विधायक रामलाल मीणा विधानसभा सत्र छोड़कर प्रतापगढ़ में महेश मीणा के आवास पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की.

महेश मीणा के आवास पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सहित पुलिस के और भी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान महेश कुमार मीणा ने अपने भाई को फोन कर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर होने की सूचना दी और अपने सकुशल होने की बात कही. एसपी मीणा ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उस कॉल को भी ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही उसको प्रतापगढ़ लाया जाएगा.

पढ़ें-प्रतापगढ़ः लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा कोई सुराग, आदिवासी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मामले में विधायक रामलाल मीणा ने बताया कि जिस तरह से पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगे हैं. उसको लेकर महेश परिवार वालों के साथ कुछ अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा को बयान करेगा. फिलहाल महेश कुमार मीणा के मिलने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है. पूरी स्थिति महेश कुमार मीणा के सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details