राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में टिड्डी दल का हमला, फसलों और सब्जियों को किया चट

देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़-पौधों को चट कर रहा टिड्डी दल सोमवार को प्रतापगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घुस गया. जानकारी मिलते ही किसान टिड्डियों के दल को भगाने के लिए अपने-अपने हाथों में थालियां, चम्मच, पटाखे सहित अन्य ध्वनि यंत्रों को लेकर निकल पड़े. बता दें कि छोटीसादड़ी क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार टिड्डियों ने हमला किया है.

Locust party attack in Pratapgarh, प्रतापगढ़ में टिड्डी दल का हमला
प्रतापगढ़ में टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jun 15, 2020, 12:57 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में सोमवार को एक बार फिर से टिड्डी दल के हमले ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में कृषि विभाग ने लोगों से तेज आवाज कर इनको भगाने और रात्रि विश्राम स्थल की सूचना देने की अपील की है. जिससे रसायन का स्प्रे कर इनका खात्मा किया जा सके. बता दें कि जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार टिड्डियों ने हमला किया है.

प्रतापगढ़ में टिड्डी दल का हमला

क्षेत्र में टिड्डियों के हमले की जानकारी मिलते ही किसान अपने खेतों की ओर टिड्डियों के दल को भगाने के लिए अपने-अपने हाथों में थालियां, चम्मच, पटाखे सहित अन्य ध्वनि यंत्रों को लेकर निकल पड़े. क्षेत्र के साटोला, मलावदा, बरेखन सहित कई ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों के दल को जतन कर भगाया गया.

आसमान में छाएं टिड्डी दल

वहीं धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा, मधुरा तालाब, नकोर, धोलापानी सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में टिड्डी दल का हमला हुआ है. टिड्डी दलों के आगमन ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. कई किसानों के खेतों में सब्जियां इन टिड्डी दलों ने चट कर दी. हालांकि अभी किसानों के खेतों में अन्य कोई फसल नहीं है, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें-कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज में सामान्य मौत का आंकड़ा कोविड-19 की मौतों से अधिक, क्या है वजह?

ग्रामीणों और किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है. विभागीय अधिकारियों ने टिड्डी दलों के रात्रि ठहराव स्थल की पहचान कर केमिकल स्प्रे करने की बात कही है. फिलहाल कृषि विभाग की टीमें ठहराव स्थल को चिन्हित करने के साथ ही स्प्रे कर नष्ट करने की कार्रवाई कर रही है. कृषि विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह तेज आवाज कर टिड्डी दलों को अपने खेतों से भगाए और केमिकल का स्प्रे कर उन्हें खत्म करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details