छोटीसादड़ी(प्रतापगढ़).जिले के छोटीसादड़ी में लम्बे समय से खेर की लकड़ी तस्करी कर रहे तस्करों को पकड़ने में वन विभाग की टीम ने सफलता हासिल की है. रात में भंवरमाता के जंगल से खेर की लकड़ी काट कर ले जाती गैंग को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं वन विभाग ने जिन लोगो को पकड़ा है, उनसे पूछ्ताछ कर इस मामले में और लोगों का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ लोगों की मिलीभगत से पंडेरिया बांध वन क्षेत्र से मंगलवार रात को खेर के पेड़ों से लकड़ी ले जाते तस्करों को रेंजर अश्वनीप्रताप सिंह के साथ में ढ़ावटा वनपाल शैतानसिंह, छोटीसादड़ी वनपाल श्यामसुंदर शर्मा, वनरक्षक पारस धाकड़, सुरेश मीणा सहित कई दल के सदस्यों ने रात भर मशक्कत कर खेर की लकड़ी तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द