राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः जंगल से खैर की लकड़ी काटकर ले जाते गैंग को वन विभाग ने दबोचा - rajasthan news

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भंवरमाता के जंगल से खैर की लकड़ी काट कर ले जाते गैंग को दबोचा है. साथ ही उनसे पूछताछ कर पुलिस और तस्करों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है.

pratapgarh news, rajasthan news, प्रतापगढ़ में खेर की लकड़ी, छोटीसादड़ी वन विभाग, भंवरमाता के जंगल , खेर की लकड़ी तस्कर
खेर की लकड़ी

By

Published : Feb 12, 2020, 8:36 PM IST

छोटीसादड़ी(प्रतापगढ़).जिले के छोटीसादड़ी में लम्बे समय से खेर की लकड़ी तस्करी कर रहे तस्करों को पकड़ने में वन विभाग की टीम ने सफलता हासिल की है. रात में भंवरमाता के जंगल से खेर की लकड़ी काट कर ले जाती गैंग को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं वन विभाग ने जिन लोगो को पकड़ा है, उनसे पूछ्ताछ कर इस मामले में और लोगों का पता लगाने में जुटी है.

खेर की लकड़ी चोरी करते गैंग को वन विभाग ने दबोचा

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ लोगों की मिलीभगत से पंडेरिया बांध वन क्षेत्र से मंगलवार रात को खेर के पेड़ों से लकड़ी ले जाते तस्करों को रेंजर अश्वनीप्रताप सिंह के साथ में ढ़ावटा वनपाल शैतानसिंह, छोटीसादड़ी वनपाल श्यामसुंदर शर्मा, वनरक्षक पारस धाकड़, सुरेश मीणा सहित कई दल के सदस्यों ने रात भर मशक्कत कर खेर की लकड़ी तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

लंबे समय से सक्रीय है खैर की लकड़ी के तस्कर

क्षेत्र में स्थित वन में बहुमूल्य खैर की लकड़ी को कत्था बनाने और सुपारी बनाने में उपयोग ली जाती है, जो कि बहुत मूल्यवान लकड़ी है. जिसको प्राप्त करने के लिए तस्कर स्थानीय लोगों को पैसों का लालच देकर शामिल करते है. स्थानीय लोगों के मिलीभगत से रात में खैर के पेड़ों पर अंधाधुन कुलाड़ी चलती है. रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए वाहनों में गीली खैर की लकड़ी भर कर तस्करी की जाती है.

गौरतलब है की जिले में बड़ा वन्यक्षेत्र होने के कारण लकड़ी तस्कर रात के समय में जिलेभर के वन्य क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी का काम करते है. ऐसे में वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करी पर कुछ हद तक रोक लग पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details