राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : बारिश से जनजीवन प्रभावित...सबसे गहरे जाखम बांध का बढ़ा जलस्तर - weather of pratapgarh

प्रतापगढ़ में पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण शहर के नदी-नाले उफान पर हैं. पुलिस ने शहर में जगह- जगह बैरिकेड्स लगाए हुए हैं. जिससे लोगों को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इस बारिश के कारण किसानों की फसलें भी खराब हो रही हैं.

rajasthan news, pratapgarh news
प्रतापगढ़ में हो रही तेज बारिश

By

Published : Aug 30, 2020, 6:05 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार चल रहे तेज बारिश के दौर से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. सुरक्षा के इंतजामों के साथ पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड्स और जाब्ता तैनात कर रहा है.

प्रतापगढ़ में हो रही तेज बारिश

शहर की बांसवाड़ा रोड पर स्थित छोटी पुलिया पर शनिवार रात से लगातार बारिश के कारण तेज बहाव से पानी गुजर रहा है. ऐसे में शहर पुलिस की ओर से पुलिया के दोनों ओर बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया गया है. वहीं, त्योहार का समय होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी शहर में किए गए हैं.

पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण जिले के सबसे गहरे और बड़े बांध जाखम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से लगते हुए भंवर से अहमदाबाद में भी पानी की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए बांध के दो गेट खोले गए हैं.

पढ़ें-प्रतापगढ़: डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत

ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ने वाले कई छोटे नाले और नदियों के उफान पर होने के कारण रास्ते भी बाधित हुए हैं. कई जगह पुलियों के टूटने और खेतों में बारिश का अधिक पानी होने से फसलें चौपट होने की खबरें भी सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details