राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान महापुरुष की तस्वीर को लेकर हुआ विवाद - गणतंत्र दिवस न्यूज

प्रतापगढ़ के खुन्ता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया. कार्यक्रम के दौरान किसी भी महापुरुष की तस्वीर नहीं लगाई गई, जिस पर ग्रामीण और विद्यार्थी नाराज हो गए और हंगामा कर दिया.

Uproar on Republic Day, प्रतापगढ़ न्यूज
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद

By

Published : Jan 26, 2020, 4:39 PM IST

धरियावद (प्रतापगढ़).राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुन्ता में विवाद को लेकर गणतंत्र दिवस पर्व नहीं मनाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरसिंह मीणा ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान किसी महापुरुष की तस्वीर नहीं लगाई गई.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद

इस बात पर खुन्ता के ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया व विद्यालय के बालक बालिकाओं ने ग्रामीणों का विरोध करते हुए संस्था प्रधान के पक्ष में जय भीम, जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए. सूचना पर नायब तहसीलदार महिपाल सिंह, शिक्षा अधिकारी राममोहन मीणा, एसआई दौलत सिंह मय जाप्ता मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों, स्कूली बच्चों से समझाइश करने लगे.

पढ़ें- बाड़मेर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे मुख्य अतिथि

काफी देर तक समझाइश के बाद ग्रामीण और स्कूली बच्चे माने. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई महापुरुषों की तस्वीरें विद्यालय में थी, लेकिन आज सिर्फ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ही विद्यालय में है. गणतंत्र दिवस पर सिर्फ झंडारोहण के अलावा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरसिंह मीणा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details