प्रतापगढ़. नगर परिषद आयुक्त और सभापति के झगड़े ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं, कर्मचारियों ने सभापति के पति प्रहलाद गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है. नगर परिषद में जब से भाजपा की राम कन्या गुर्जर सभापति बनी है तभी से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा पर नगर परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव में काम करवाने के आरोप लग रहे हैं.
नगर परिषद की पहली बैठक में ही भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी तनातनी हुई थी. मंगलवार को सभापति के कक्ष के बाहर लगी उपसभापति और सभापति की नाम पट्टिका उखाड़ने के बाद मामला काफी गरमा गया. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में उलझते नजर आए. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा. बाद में आयुक्त की ओर से सभापति रामकन्या गुर्जर के पति प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा और गाली-गलौज की शिकायत कोतवाली थाने में दी गई.