प्रतापगढ़. जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शहर के दीनदयाल सर्कल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में दीनदयाल सर्कल पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान अपने संबोधन में कुमावत ने कहा कि जिस तरह से उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन संगठन को मजबूत बनाने में और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने में खपा दिया. उसी तरह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके पद चिन्हों पर चलते हुए संगठन को मजबूत बनाना है.