प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो एडिट कर अशिष्ट वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 मार्च, 2023 को प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी इसी तरह के काम करने का आदी है.
इस रिपोर्ट में बताया कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो से उनके चेहरे को एडिट व पेस्ट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बनाकर ट्वीटर पर वायरल किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य संकलन कर यह पाया कि उक्त वीडियो बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य द्वारा किया गया है. जो मूलत: लखीसराय, बिहार का निवासी है. वह काफी समय से संगम विहार नई दिल्ली में रह रहा है. आरोपी की ट्वीटर आईडी के विश्लेषण से भी पाया कि वह ऐसे कृत्य करने का आदी है. इस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया. टीम ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया.