राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुएं में गिरा मजदूर...दूसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका बाहर - pali latest news

पाली के बोरनडी गांव में मंगलवार को कुएं की मरम्मत के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के दूसरे दिन भी युवक का शव बाहर नहीं निकाला जा सका

young man fell in a well in pali,  pali latest news
मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुएं में गिरा मजदूर

By

Published : Jun 24, 2021, 2:19 AM IST

सोजत (पाली).जिले केसोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनडी गांव में मंगलवार को एक कच्चे कुएं में मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. कुएं में अचानक मिट्टी ढहने से एक मजदूर करीब 180 फीट गहरे कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. बुधवार को भी युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका.

पढ़ें- पाली: मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुंए में गिरा मजदूर, गई जान

बता दें, बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन साधनों के अभाव में रेस्क्यू का काम काफी देरी से शुरू हुआ. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम भी पहुंची और जेसीबी के माध्यम से कुएं के आसपास खुदाई का कार्य शुरू किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

बुधवार को सांसद पीपी चौधरी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को नए तरीके से खुदाई कर जल्द शव बाहर निकालने के निर्देश दिए. वहीं, बुधवार देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया. बता दें, मृतक युवक परिवार में अकेला था. नरेंद्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details