पाली. सांसद पीपी चौधरी पाली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर फिर अपनी विजय पताका लहराने के लिए चौधरी को पहले से कहीं ज्यादा कोशिश करनी होगी. मतदाताओं से बीच जाने से पहले ही चौधरी को अपनों को ही मनाने की जुगत करनी होगी.
दरअसल, भले ही चौधरी पार्टी के सभी विधायकों और पदाधिकारियों को उनके साथ होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन, पदाधिकारियों की नाराजगी की सुर्खियां पूरे पाली लोकसभा क्षेत्र में हैं.
गौरतलब है कि पाली लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के समय पीपी चौधरी के साथ ही पाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी 8 विधानसभाओं के पदाधिकारियों और कई विधयकों ने भाजपा आलाकमान को ज्ञापन सौंपा था. इस ज्ञापन में सभी ने पीपी चौधरी को को टिकिट नही देने की मांग की थी.
ये ज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस ज्ञापन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई शिकायत करने वाले बैकफुट पर भी आ गए थे. हालांकि, उसके बाद आलाकमान ने चौधरी को फिर से मैदान में उतार दिया.