पाली. जिले के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कातिलाना हमले के बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. पाली में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस हमले को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया है. कंग्रसियों ने इस हमले की निंदा की है.
भाट समाज की ओर से सरदारा राम भाट के पक्ष में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया गया. इसके बावजूद भी अभी भी इस मामले में प्रतिदिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित सरदारा राम भाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सरदारा राम अपने आप को साफ छवि का व्यक्ति बताते हुए अपनी ग्राम पंचायत के लोगों से फीडबैक लेने के लिए कह रहा है. साथ ही इस मामले में उसे झूठा फंसाने की बात भी बता रहा है और सभी से न्याय की मांग कर रहा है. सरदारा राम भाट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद में पाली शहर और रोहट क्षेत्र में इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है.
गौरतलब है कि पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी कुछ दिनों पहले रोहट क्षेत्र के कलाली ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने गए थे. निरीक्षण के दौरान वहां कार्य कर रही श्रमिक महिलाओं और अन्य महिलाओं ने भाटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में भाटी बुरी तरह चोटिल हो गए. इस हमले के पीछे पूर्व विधायक ने कलाली ग्राम पंचायत में पनप रहे बजरी माफिया का हाथ बताया और इस हमले का आरोप बजरी माफिया सरदारा राम भाट पर लगाया.