पाली. भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी की नामांकन आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पाली से कांग्रेस प्रत्याशी पर भी तंज कसे. पीपी चौधरी ने सोमवार सुबह 11 बजे अपना नामांकन भरा. वहीं विवेकानन्द सर्कल पर आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंदर सिंह, रामनारायण डूडी, जसवंत सिंह विश्नोई, शम्भूसिंह खेतासर, पाली विधायक ज्ञानचंद परख, सुमेरपुर विधायक जोराराम सहित कई दिग्गज मंच पर मौजूद थे.
जिनके हाथ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं...वो घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार मुक्ति की बात करते हैं : वसुंधरा
भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी की नामांकन आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री चौधरी, वीरेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई कद्दावर नेताओं ने पाली में शिरकत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.
राजे ने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान की जनता खुद भी मानती हैं कि प्रदेश में कांग्रेस को जीताकर उन्होंने सबसे बड़ी गलती की. लोगों के घरों में बिजली की कटौतियां शुरू हो गई हैं. नरेगा ओर लैबर कार्ड का पैसा नहीं आ रहा है. लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भ्र्ष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर देने की बात कही है. लेकिन सबसे ज्यादा कांग्रेस में ही ऊपर से लेकर नीचे तक भ्र्ष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा हर भारतीय को उसका हक दिलवाने ओर देश को सम्रद्ध बनाने के उद्देश्य से कार्य करती हैं.