पाली. शहर के सदर थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गोल निमड़ा क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
इसके बाद पुलिस ने शव को पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया और उसके जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त सोजत निवासी प्रमुख व्यापारी कानाराम माली के रूप में हुई है.