पाली.शहर के करीब गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर रविवार को एक यात्रियों से भरी हुई सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया. इन यात्रियों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस बांगड़ अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने घायलों के पर्ची बयान ले लिए है.
जानकारी के अनुसार रविवार को यात्रियों से भरी हुई एक तूफान गाड़ी सुमेरपुर से पाली की तरफ आ रही थी. गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र की सीमा से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर रामासिया गांव के समीप गाड़ी के पास से एक अन्य ट्रॉला तेजी से निकला. इसके चलते तूफान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई.