राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना के 11 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 886 पर - राजस्थान न्यूज

पाली में गुरुवार की शाम को 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 886 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 9 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

पाली न्यूज  corona positive cases
पाली में कुल 886 कोरोना केस

By

Published : Jun 19, 2020, 12:16 PM IST

पाली.गुरुवार की शाम 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में अब तक कुल 886 पाॅजिटिव केस हो गए हैं. वहीं, 27 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छूट्टी दे दी गई है.

पाली प्रशासन ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि गुरुवार की शाम 11 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें पाली शहर में 9, सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 2 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. वहीं, गुरुवार को रिकवरी के बाद 27 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. इनमें सोजत, देसूरी उपखंड क्षेत्र से तीन-तीन, बाली उपखंड क्षेत्र से 17 और सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 4 मरीज को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 666 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से पाली शहर के 183, पाली ग्रामीण के 52, रोहट के 55, सोजत के 72, देसूरी के 59, रायपुर के 25, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 26, बाली के 56, सुमेरपुर के 73 और उपखंड रानी के 40 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें.पालीः मिक्सर डंपर की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, मुआवजे के 11 लाख रुपए मिलने के बाद उठाया शव

जिले में गुरुवार को 726 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से पाली शहर के 87, पाली ग्रामीण के 85, रोहट के 13, सोजत के 21, देसूरी के 30, रायपुर के 50, जैतारण के 79, बाली के 78, सुमेरपुर के 250 और उपखंड रानी में 33 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. अब तक पाली में कुल 23,626 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 20,518 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 1639 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. पाली जिला अस्पताल में 27, सोजत अस्पताल में 16 तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 158 मरीज वर्तमान में भर्ती है. कुल लिए गए सैम्पल में से 16647 सैम्पल प्रवासियों के हैं. गुरुवार को 752 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक 540 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें.राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

पाली प्रशासन ने प्रेस नोट में बताया कि अब मेडिकल काॅलेज में प्रतिदिन प्राप्त किए गए सैंपल की रिपोर्ट आ रही है. मेडिकल काॅलेज में प्रतिदिन एक हजार की सैंपल की जांच हो रही हैं. अब तक जिले में दो लाख से अधिक प्रवासी आ चुके हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं. 21 से 30 जून तक जिले में कोरोना से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details