राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में तेज बारिश से गिरी बांगड़ कॉलेज के छत की सीलिंग

पाली जिले की सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज के छत की सीलिंग गिर गई. रविवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश में छत की सीलिंग पूरी तरह से उखड़ गई. जिस समय सीलिंग गिरी, उस वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

By

Published : Jun 8, 2020, 4:33 PM IST

पाली जिले में बांगड़ कॉलेज की छत गिर  पाली न्यूज  राजस्थान न्यूज  बारिश से कॉलेज की छत गिरी  कॉलेज की छत गिरी  बांगड़ कॉलेज की छत गिरी  pali news  rajasthan news  College roof fell  The ceiling of Bangar College fell  Roof of Bangar College collapses in Pali district  बांगड़ महाविद्यालय  roof of the college fell in pali  बांगड़ कॉलेज
कॉलेज की सीलिंग छत गिरी

पाली. जिले में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है. इसके साथ ही पाली में आंधी के साथ बारिश का दौर भी पिछले 3 दिनों से लगातार जारी है. रविवार रात को तेज अंधड़ के साथ आई बारिश के चलते पाली के सबसे बड़े बांगड़ महाविद्यालय में खासा नुकसान हुआ है.

तेज आंधी के चलते बांगड़ कॉलेज की छत की सीलिंग पूरी तरह से उखड़ चुकी है. गनीमत यह रही कि जिस समय यह सीलिंग गिरी, उस समय वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे चलते किसी को भी चोट नहीं आई. सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने क्षतिग्रस्त छत को फिर से ठीक करवाने के लिए कार्य शुरू करवाया.

कॉलेज की सीलिंग छत गिरी

पढ़ें:पिता ने बेटे और पत्नी को उतारा मौत के घाट...खुद ही थाने पहुंचकर दी वारदात की जानकारी

बांगड़ कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 2 साल पहले ही 38 लाख के बजट से बांगड़ कॉलेज का सौंदर्यकर्ण करने के लिए, इस सीलिंग छत सहित कॉलेज में कई कार्य करवाए गए थे. रविवार रात को तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के बाद कॉलेज के कई हिस्सों में यह छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

उन्होंने बताया इसके अलावा कॉलेज के कई कमरों में भी अब पानी गिरने लगा है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त छत का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. साथ ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है. कॉलेज प्रशासन ने दावा किया है कि अगले 10 दिनों में कॉलेज में हुए इस नुकसान को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details