पाली.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत मरीजों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से पाली में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. यह दोनों ही संक्रमित मरीज रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद उनमें लक्षण देखते हुए उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात इन दोनों को सांस लेने में दिक्कत हुई और इनकी मौत हो गई. यह दोनों ही मृतक पाली शहर के रहने वाले हैं.
पाली के सभी क्षेत्र अब पॉजिटिव मरीजों से भर चुके हैं. जिले के बांगड़ अस्पताल में भी कोरोना मरीजों की संख्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है. इसके चलते अब संगठित मरीजों के लिए बेड भी खाली नहीं रहे हैं. बता दें कि सितंबर माह पाली के लिए सबसे खराब महीना रहा है. यहां इन 30 दिनों में 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं, 45 से ज्यादा लोगों की मौत भी इसी माह में हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सितंबर माह में कई ऐसे लोगों की मौत हुई है जो पूरी तरह से स्वस्थ और युवा थे. लोग अब हो रही इन मौतों से डरने लगे हैं. वहींं प्रशासन भी चिंतित है.