पाली. सुमेरपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत और एसडीएम राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मां भारती और विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर किया. नोडल अधिकारी ओपी सुथार ने आयुष मंत्रालय की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाते हुए नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया.
पाली : योग दिवस पर आयोजित हुआ उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम - program
सुमेरपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ.
मुख्य प्रशिक्षक वेदप्रकाश आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास, प्राणायाम और ध्यान किया. कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक गणपतसिंह राजपुरोहित, प्रतिक्षा गहलोत, कृत्तिका गहलोत, मदन सुथार ने योगाभ्यास का अति सुंदर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में सुमेरपुर सहित आस-पास के क्षेत्र से करीब 2500 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें विशेष रूप से बच्चों ने योग में रूचि लेते हुए योग के प्रति जागरूकता का परिचय दिया. शहर के कई विद्यालयों और ग्राम पंचायत में योग दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें कई विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.