राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सम्मेद शिखर यात्रा: पाली से 1 हजार से अधिक यात्रियों का दल रवाना, सारी सुविधाएं ट्रेन में उपलब्ध - सभापति रेखा भाटी

पाली में शुक्रवार को सम्मेद शिखर यात्रा की ट्रेन को रवाना किया गया. इस ट्रेन में ग्यारह सौ यात्री 14 दिन तक भारत के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के दर्शन करते हुए सम्मेद शिखर पहुंचेंगे. जिसमें यात्रियों को खाने-पीने से लेकर सभी सुविधाएं मिलेंगी.

पाली की खबर, pali news, Sammed Shikhar Yatra train, सम्मेद शिखर यात्रा की ट्रेन
पाली से रवाना हुई भारत भ्रमण कराने वाली ट्रेन

By

Published : Dec 20, 2019, 11:40 AM IST

पाली.जैन युवा संगठन की ओर से शुक्रवार को पाली रेलवे स्टेशन से सम्मेद शिखर यात्रा की ट्रेन को रवाना किया गया. धूमधाम से इस ट्रेन को जैन समाज के विभिन्न पदाधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में रवाना किया गया.

पाली से रवाना हुई भारत भ्रमण कराने वाली ट्रेन

इससे पहले जैन युवा संगठन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन रेलवे स्टेशन पर किया गया. जिसमें इस यात्रा में अपना सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान किया गया. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में ग्यारह सौ यात्री 14 दिन तक भारत के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के दर्शन करते हुए सम्मेद शिखर पहुंचेंगे.

पढ़ेंः पाली: कांस्टेबल ने बेटों की शादी में दहेज ठुकराया, लोगों से दहेज नहीं लेने की अपील

इस यात्रा को लेकर जैन युवा संगठन की ओर से लगभग 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पिछले एक माह से तैयारियों में लगा रखा था. शुक्रवार को इस पूरी ट्रेन को 14 दिन के लिए यात्रियों के लिए बुक किया गया है. जिसमें यात्रियों को खाने-पीने से लेकर सभी सुविधाएं इसी ट्रेन में मिलेगी और यही ट्रेन पूरे भारत में उन्हें भ्रमण करवाएगी.

वहीं 14 दिवसीय इस यात्रा में भाग लेने के लिए यात्री गुरुवार रात से ही पाली रेलवे स्टेशन पहुंचने लग गए थे. जिलेभर से यहां पर यात्रियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जैन युवा संगठन की ओर से सभी यात्रियों को रक्षा सूत्र बांधकर और माला पहनाकर स्वागत करते हुए ट्रेन में बिठाया जा रहा था.

पढ़ेंः देसूरी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के पदों का आरक्षण निर्धारित

इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा भाटी, उपसभापति ललित प्रितमानी, यात्रा के संगपति रसिकलाल मानिकचंद प्रकाश धारीवाल, संघपति रमेश कुमार मुथा, जसवंत चोपड़ा सहित कई जैन समाज के लोग भी इस दौरान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details