पाली. धुलंडी के दिन सुमेरपुर क्षेत्र के खिवन्दी गांव में हुई मारपीट मामले में सरगरा समाज संघर्ष समिति और भीम सेना की ओर से हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
जानकारी के अनुसार धुलण्डी के दिन खिवन्दी गांव में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे गुट के घरों पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया. जिसमें 6 महिला समेत 12 लोग घायल हो गए थे.
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी और सभी घायलों को सुमेरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो भी वायरल हुए थे. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब सरगरा समाज संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गिरफ्तारी में सिर्फ औपचारिकता जताई है. मुख्य आरोपी अब भी गांव में आराम से घूम रहे हैं.
पढ़ें:Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन
समिति ने ज्ञापन में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस प्रदर्शन में सरगरा समाज के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आसपास के गांव से लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे. जिन्होंने पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.