पाली.जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज सहित सभी सरकारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपनों के चेहरे साफ हो चुके हैं. शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के बाद में बांगड़ कॉलेज में 4 प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होने वाला है. इन सभी प्रत्याशियों के नाम नियत होने के बाद में अब इनकी ओर से प्रचार प्रसार में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है. अपने युवा शक्ति वोट बैंक को रिझाने के लिए यह प्रत्याशी उनके छात्रों के घर तक पहुंच उनके परिजनों के सामने भी वोट की अपील कर रहे हैं.
वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी पदों पर नाम निश्चित होने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. 27 अगस्त को सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 28 अगस्त को छात्र संघ तो मतों की गणना होगी.जानकारी है कि जिले की सबसे बड़ी बांगड़ कॉलेज में इस बार अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. एबीवीपी से नेहा बामणिया, एनएसयूआई से लक्ष्मण सिंह राठौड़, बीवीएमसी से शाहरुख खान एबीवीपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.