राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: पाली में वोट बैंक को रिझाने में लगे छात्र नेता - पाली चुनाव समाचार

पाली जिले के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर है. अपने युवा शक्ति वोट बैंक को रिझाने के लिए छात्र नेता प्रत्याशी पुरजोर प्रयास में लगे है. अब देखना यह है कि 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद में युवा शक्ति किसे ताज पहनाती है.

पाली चुनाव समाचार, pali election news

By

Published : Aug 24, 2019, 3:48 PM IST


पाली.जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज सहित सभी सरकारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपनों के चेहरे साफ हो चुके हैं. शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के बाद में बांगड़ कॉलेज में 4 प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होने वाला है. इन सभी प्रत्याशियों के नाम नियत होने के बाद में अब इनकी ओर से प्रचार प्रसार में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है. अपने युवा शक्ति वोट बैंक को रिझाने के लिए यह प्रत्याशी उनके छात्रों के घर तक पहुंच उनके परिजनों के सामने भी वोट की अपील कर रहे हैं.

वोट बैंक को रिझाने के लिए छात्र करते पुरजोर प्रयास

वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी पदों पर नाम निश्चित होने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. 27 अगस्त को सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 28 अगस्त को छात्र संघ तो मतों की गणना होगी.जानकारी है कि जिले की सबसे बड़ी बांगड़ कॉलेज में इस बार अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. एबीवीपी से नेहा बामणिया, एनएसयूआई से लक्ष्मण सिंह राठौड़, बीवीएमसी से शाहरुख खान एबीवीपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: अजमेर में चुनाव की तस्वीर हुई साफ, 15 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य

वही लॉ कॉलेज में एबीवीपी से भीम सिंह राजपुरोहित व निर्दलीय गीता बालोतरा चुनाव लड़ेगी. अगर बात करे छात्राओे की तो गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी की ओर से हर्षिता व्यास और एनएसयूआई की ओर से चर्चित बोहरा को चुनाव में मैदान में उतारा गया है. वही सोजत कॉलेज की बात करें तो यहां एबीवीपी की ओर से तरुण सोलंकी और एनएसयूआई की ओर से अतुल व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महिपाल टॉक ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

हालांकी फालना कॉलेज में एबीवीपी की ओर से महेंद्र सीरवी, एनएसयूआई की ओर से हर्षवर्धन राजपुरोहित, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवीसिंह व किरण धवल चुनाव लड़ेंगे. इन सभी नामों के फिक्स होने के बाद में एबीवीपी व एनएसयूआई के पदाधिकारी भी चुनावी गणित बिछाना शुरू कर दी है. अब देखना यह है कि 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद में युवा शक्ति किसे ताज पहनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details