राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान जारी, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना - News of sojat panchayat samiti

पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए बुधवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. पाली जिले की तीन पंचायत समितियों सोजत, देसूरी और पाली में मतदान हो रहा है. इस बार प्रशासन ने सरपंचों की मतगणना पहले करने का निर्णय लिया है.

पाली पंचायत समिति में मतदान,  Polling in Pali Panchayat Samiti
पाली पंचायत समिति में मतदान

By

Published : Jan 22, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:14 AM IST

पाली. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. पाली जिले में 3 पंचायत समिति के 86 सरपंच और 948 वार्ड पंचों के लिए यह चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से मंगलवार को इन सभी जगह मतदान दलों को रवाना कर दिया गया था.

दूसरे चरण का मतदान आज

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी क्षेत्र में भेज दिए गया था. इस दूसरे चरण में पाली की सोजत, देसूरी और पाली पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए बुधवार को और उपसरपंच के लिए गुरुवार को निर्वाचन प्रक्रिया होगी. इस बार प्रशासन की ओर से मतदान के बाद होने वाली मतगणना में सरपंचों की मतगणना पहले करने का निर्णय लिया गया है.

पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में मतदान दलों की ओर से पहले वार्ड पंचों के मतों की गणना की गई थी. उसके बाद सरपंचों के मतों की गणना की गई थी. ऐसे में सरपंचों के परिणाम आने में कई क्षेत्रों में रात के 1 बज गए थे. ऐसे में इस बार प्रशासन ने सबसे पहले सरपंचों की मतगणना करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

देसूरी पंचायत समिति

देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच के पद पर चुनाव होंगे. इसके लिए 108 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां कुल 1 लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. जिसमें 90075 पुरुष और 83072 महिला मतदाता है.

पाली पंचायत समिति

पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्ड पंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 92 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें कुल मतदाता 88059 है. जिसमें 46250 पुरुष और 88059 महिला मतदाता है.

सोजत पंचायत समिति

सोजत पंचायत समिति में 38 सरपंच और 434 वार्ड पंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 153 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें कुल मतदाता 106137 है. जिसमें 55726 पुरुष और 50411 महिला मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details